RCB के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना दूर की कौड़ी... 182 रन को डिफेंड नहीं कर पाए गेंदबाज

RCB के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना दूर की कौड़ी... 182 रन को डिफेंड नहीं कर पाए गेंदबाज

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू को आईपीएल 2024 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने लीग के 10वें मैच में आरसीबी को 7 विकेट से पराजित किया. इससे पहले बंगलुरू को चेन्नई सुपरकिंग्स ने मात दी थी. केकेआर के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन उसके गेंदबाजों ने टीम की लुटिया डुबो दी. केकेआर ने 19 गेंद बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. आरसीबी के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज विकेट के लिए तरसते रहे. उन्होंने 3 ओवर में 46 रन लुटाए फिर भी उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आरसीबी के गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन को देखकर कहा कि इस टीम का आईपीएल ट्रॉफी जीतना असंभव है.

बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आलम ये रहा कि आरसीबी टीम की गेंदबाजी अटैक के अगुआ मोहम्मद सिराज अपना 4 ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके. सिराज की केकेआर के बल्लेबाजों के खिलाफ पिटाई होता देख कप्तान फाफ डुप्लेसी ने उन्हें 3 ओवर के बाद ही हटा लिया. यश दयाल को 1 विकेट के लिए 46 रन खर्च करने पड़े वहीं अल्जारी जोसफ ने 2 ओवर में 34 रन लुटाए.

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ इस बॉलिंग अटैक के साथ आरसीबी का आईपीएल जीतना असंभव है.’ आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 83 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. कैमरन ग्रीन ने 33 रन का योगदान दिया वहीं ग्लेन मैक्सवेन ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए. कोहली ने 59 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े. कोहली इस दौरान आरसीबी की ओर से आईपीएल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बने.

केकेआर ने हंसते-खेलते जीता मैच

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने वेंकटेश अय्यर के 50, सुनील नारायण के 47 और कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 39 रन के दम पर 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. सुनील नारायण और वेंकटेश अय्यर ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.

मौजूदा सीजन में हारने वाली पहली मेजबान टीम बनी आरसीबी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी अपने घर में हारने वाली पहली टीम बन गई. इससे पहले इस सीजन अभी तक खेले गए 9 मैचों में सभी मेजबान टीमों को उसके घर में जीत मिली थी. अपने घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की केकेआर के खिलाफ यह लगातार छठी हार है.

Leave a Reply

Required fields are marked *